
नगर पालिका की लापरवाही से बिग्गाबास वार्ड में सड़क फैला पानी, नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त
समाचार गढ़, 7 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गाबास वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका द्वारा मानसून से पहले चैंबरों और नालियों की सफाई न कराने के कारण गलियां पानी में डूबी हुई हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजू भार्गव के कारखाने के सामने और भंवरलाल भार्गव के घर के आसपास की गलियों में 3-4 दिन से जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे न केवल आवागमन बाधित हुआ है बल्कि गंदे पानी के कारण मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों मुरली प्रजापत और रेवंत नाई का आरोप है कि नगर पालिका को कई बार सूचित करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि सफाई के नाम पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जाता है। नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अभी तक मौके पर कोई टीम नहीं पहुंची है।
