
दो युवक गंभीर रूप से घायल, ट्रैक्टर-बाइक टक्कर का हादसा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 जून 2025। बीदासर रोड पर सालासर और श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुए एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ट्रैक्टर और बाइक के आपस में टकराने की वजह से हुई, जिसके बाद दोनों घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है। घटना में शामिल दोनों बाइक सवार युवक लिखमीसर उत्तरादा निवासी हैं। इनमें से एक लेखराम (मेघाराम जाट के पुत्र) और दूसरे रामेश्वर (पूर्णाराम जाट के पुत्र) शामिल हैं। दोनों को मौके से एक पिकअप चालक ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. सुनील सहारण की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। हैड कांस्टेबल संदीप कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। दुर्घटना का सही कारण और जिम्मेदारी तय करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस इलाके में बार-बार होने वाले सड़क हादसों पर चिंता जताई है और प्रशासन से बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है।


धीरदेसर पुरोहितान में पांच दिन से बिजली बंद, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 जून 2025। 33 केवी जीएसएस के पॉवर ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद धीरदेसर पुरोहितान समेत आसपास के गांवों में पांच दिन से बिजली आपूर्ति ठप्प है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि कनेक्शन बंद होने से खेतों के साथ-साथ पशुधन भी प्यास से बेहाल हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने के खिलाफ शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जीएसएस पर जमकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में बिजली बहाल नहीं हुई तो वे उपखंड कार्यालय के सामने धरना देंगे।