समाचार गढ़, 29 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। ड्यूरो गार्ड सीमेंट का राज मिस्त्री सम्मेलन बाहेती भवन, आडसर बास में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन कंपनी की टीम और स्थानीय राज मिस्त्रियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान और उत्पाद की नई विशेषताओं को साझा करने के उद्देश्य से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता फर्म रामकिशन श्रीगोपाल राठी के मुखिया और प्रमुख व्यवसायी रामकिशन राठी ने की। मुख्य अतिथि नापासर के वरिष्ठ उद्यमी गौरीशंकर मुंधड़ा थे। फर्म के प्रॉप राइटर मनमोहन राठी ने बताया कि कंपनी की टीम ने उत्पाद के तकनीकी और उपयोग संबंधी विशेषताओं की जानकारी दी। न्यूवोको कंपनी के अधिकारी अमित पारीक और लोकेश चौधरी ने कंपनी की स्थापना से अब तक के व्यापारिक सफर और उत्पाद की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। मधुर बैंड श्रीडूंगरगढ़ के कलाकारों ने “केसरिया बालम,” “धरती धोरा री,” और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। फर्म के संचालक श्रीगोपाल राठी ने सभी अतिथियों और राज मिस्त्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि फर्म पिछले सौ वर्षों से भवन निर्माण सामग्री के व्यापार में ईमानदारी और निष्ठा से कार्यरत है। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता विजयराज सेवग ने किया। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख राज मिस्त्रियों सहित प्रबुद्धजन मांगीलाल राठी, घनश्याम राठी, दीनदयाल लखोटिया, प्रभुनाथ सिद्ध, ललित बाहेती, और विजयपाल मील सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। रामकिशन श्रीगोपाल राठी और जगन्नाथ लाधूराम फर्म के संचालकों ने फर्म की व्यावसायिक नीतियों और मानवीय मूल्यों पर जोर दिया, जिससे यह व्यापार लगातार ख्याति प्राप्त कर रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय राज मिस्त्रियों की उपस्थिति और उनकी भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…