ईद कल, नौजवान कमेटी ने दी रफ्तार पार्टी, युवाओं व बच्चों में उत्साह
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। देशभर में ईद 11 अपै्रल को मनाई जायेगी। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह है। ईद की मुख्य नमाज कालूरोड बाईपास स्थित बड़ी ईदगाह में सुबह 8.15 बजे जामा मस्जिद इमाम मौलाना फजले हक अशरफ अली द्वारा अदा करवाई जाएगी। वहीं नेशनल हाईवे पर ट्रोमा सेंटर के पास स्थित छोटी ईदगाह में भी नमाज अदा की जाएगी। रोजा रखने के लिए भी क्षेत्र के युवाओं में, बच्चों में भी खासा उत्साह है एवं जामा मस्जिद के साथ साथ मोमासर बास की मस्जिद तेलियान, कालूबास की मस्जिद दमामीयान, आडसर बास की मस्जिद चुनगरान, बिग्गाबास की मस्जिद व्यापारियान में हर रोज सामूहिक नमाज अदा हो रही है। नौजवान कमेटी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में जामा मस्जिद इमाम ने दुआ करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…