
समाचार गढ़, 7 जून। कस्बे में शुक्रवार सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज़ पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ अदा की गयी। स्थानीय बड़ी ईदगाह में सुबह 7:15 बजे मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की। नमाज की अगुवाई करते हुए जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने देश की खुशहाली और शांति के लिए दुआ मांगी।

नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। सभी वर्गों के लोगों की मौजूदगी ने सामाजिक सौहार्द का सुंदर संदेश दिया। ईदगाह कमेटी द्वारा साफ-सफाई, पानी और सुरक्षा जैसे सभी इंतजाम व्यवस्थित ढंग से किए गए थे।
