चुनाव संयोजक आईदान पारीक ने टीमों का किया गठन, टीम ने इन वार्डो में किया जनसम्पर्क
समाचार-गढ़। विधानसभा चुनाव होने मे अब कम समय बचा है और ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार के माध्यम से जोर आजमाईश कर रही है भाजपा से श्रीडूंगरगढ़ युवा मोर्चा विधानसभा चुनाव संयोजक आईदान पारीक ने आज वार्डो में अलग-अलग टीमों का गठन किया। जिसके बाद वार्ड 21 व 22 में टीम ने घर घर जाकर सम्पर्क कर प्रचार किया। इस दौरान किशन पूरी, योगेश सारस्वत, गणेश शर्मा, महावीर घोटिया, चांदरतन घोटिया, पवन बारूपाल, दिलीप जोशी, विजय सिंह राजपुरोहित आदि शामिल रहे।








