
निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति ने सात गांवों को किया दौरा, मांगा समर्थन, कल इन गांवों का रहेगा दौरा
समाचार-गढ़। विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों का जनसम्पर्क अभियान चरम पर है ओर से लेकर शाम ये उम्मीदवार लगातार गांवों में पहुंचकर सभाएं आयोजित कर रहे है और अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है। आज गुरूवार को निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने सात गांवों का दौरा कर सभाएं आयोजित की और ग्रामीणों से एक मौका देने की बात कही और गांवों में मुख्य समस्याओं को दूर करने का वादा किया। इस दौरान पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने भी प्रीति शर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील की। आज निर्दलीय प्रत्याशी शर्मा ने गुसांईसर बड़ा, जालबसर, बिरमसर, सुरजनसर, लाखनसर, आडसर, मोमासर गांवों का दौरा किया। इसके साथ कस्बे में रात्रि आडसर बास के करणी माता मंदिर के पास व रेलवे फाटक के पास सालासर नगर में जनसम्पर्क किया।
17 नवम्बर शुक्रवार को इन गांवों का रहेगा दौरा
निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा शुक्रवार को उपखण्ड के गांव जोधासर, झंझेऊ, सेरूणा, नारसीसर, देराजसर, गोपालसर, दुलचासर, सूडसर, सावंतसर, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखनाणा, राजेडूं, बापेऊ, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराणा व ऊपनी गांवों का दौरा करेगी।




