श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कल गुरूवार को इन गांवों में बिजली कटौती
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र कई गांवों में कल गुरूवार को बिजली कटौती रहेगी। 132 केवी जीएसएस ऊपनी से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। सहायक अभियंता नरेन्द्र सोनगरा ने समाचार-गढ़ को बताया कि ऊपनी जीएसएस पर 23 मार्च को रखरखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण गांव ऊपनी, राजेडू, बापेऊ, रामदेवरा, कल्याणसर पुराना की बिजली बाधित रहेगी।