समाचार गढ़, 9 जून, श्रीडूंगरगढ़। नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह जारी है। इस बार मंत्रिमंडल में राजस्थान को भी अच्छा खासा प्रतिनिधित्व मिला है। राजस्थान की तरफ से टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ ली। उनके बाद बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली। 2009 से वह लगातार इस सीट से सांसद हैं। उन्होंने कानून राज्यमंत्री का पदभार संभाला और सर्वेश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड भी उन्हें मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली तो वहीं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल द्वारा राज्य मंत्री की शपथ लेने के बाद बीकानेर सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में खुशी का माहौल है और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की बधाईयां देते हुए मिठाई खिलाई व मुख्य बाजार स्थित बस स्टैण्ड पर पटाखे फोड़े है। यहां पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुन्दर पुरोहित, पार्षद रजत आसोपा, प्रदीप जोशी, अमित पारीक के साथ कई युवा शामिल रहे। वहीं गांधी पार्क के पास भी युवा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आतिशबाजी की। इस दौरान महेन्द्र राजपूत, आनन्द जोशी, ओम सिंह, विजयसिंह, हरिओम मोदी, विशाल व्यास, जयन्त शर्मा, महावीर प्रजापत, प्रदीप दर्जी, दिनेश नाई, गोविन्द माली आदि ने मौजूद रहे।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…