समाचार गढ़, 9 जून, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के ताल मैदान पश्चिम दिशा की और बने ओसवाल समाज की शमशान भूमि शक्तिस्थल पर पिछले काफी समय से भूमाफियाओं ने कब्ज़ा कर रखा था और इन दिनों भूमाफियां इस भूमि को बेचने के फिराक में थे। ऐसे में जब जैन समाज के जागरूक युवकों को इस बात की जानकारी मिली तो इन युवकों ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की सोची और वे सफल भी हुए। लेकिन ये इतना आसान नहीं था भूमाफियांओं समाज के मनोज पारख, भंवरलाल दुगड़, शेखर दुग्गड़, कमल झाबक, कांतिलाल पुगलिया व श्रेयांस कुण्डलिया पर हमला कर मारपीट करने की कोशिश की और धमकियां भी दी लेकिन इन युवकों ने भूमाफिया का निडरता पूर्वक सामना किया और समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने में सफल हुए। ओसवाल मुक्ति धाम से जुड़े मनोज पारख ने बताया कि करीब तीन बीघा भूमि को इस दौरान भूमाफियाओं से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है और इस भूमि पर दोबारा भूमाफियाओं की नजर ना पड़े और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसके लिए उन्होंने चार दिवारी बनाने का विचार भी किया ऐसे में उन्हें भामाशाह की जरूरत थी। जब ये बात समाज के श्रावक भामाशाह भीखमचंद पुगलिया तक पहुंची तो उन्होंने चार दिवारी बनाने के लिए हरी झंडी दे दी। पारख ने बताया कि कल सोमवार को सुबह 6.15 बजे 7.15 बजे के बीच जैन परंपरा से भीकमचंद- सुशीला देवी पुगलिया द्वारा चारदिवारी का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे। शिलान्यास की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस बात की चर्चा हुई तो सभी समाज बंधुओ और कस्बे के नागरिकों ने भूमाफियों से समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए इन युवकों का आभार जताते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।
किसानों की पूरी मूँगफली समर्थन मूल्य पर तुलवाने की माँग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के किसान रतिराम गोदारा ने विधायक ताराचंद सारस्वत को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर पूरी मूंगफली तुलवाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बीकानेर…