
समाचार गढ़ बीकानेर, 21 फरवरी। भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत जिले में फरवरी माह के चतुर्थ सप्ताह में कुल 54 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) कलेक्ट्रेट श्रीमती कविता गोदारा ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार शिविर आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार फरवरी माह के चतुर्थ सप्ताह में 24 से 26 फरवरी तक बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत रूणिया बड़ाबास, गाढ़वाला, मालासर, नोखा की ग्राम पंचायत काहिरा, बंधड़ा, हिमटसर, पूगल में 2एडीएम, गंगाजली, सम्मेवाला, खाजूवाला में 34 केवाईडी, आनंदगढ़, गुल्लूवाली, छत्तरगढ़ में भानसर, लूणखां, 1केएम, लूणकरणसर में भिखनेरा, रावांसर, गारबदेसर, कोलायत में रावनेरी, मढ़ व गंगापुरा, बज्जू में रणजीतपुरा, राववाला व गौड़ू, श्रीडूंगरगढ़ में बाना, ठुकरियासर व पुंदलसर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 27 फरवरी से 1 मार्च को इन शिविरो का आयोजन बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत रायसर, कालासर व नौरंगदेसर के अलावा नोखा की ग्राम पंचायत पांचू, हिंयादेसर व सुरपुरा, पूगल में डंडी, हनुमाननगर व भूट्टों का कुआं, खाजूवाला में 17 केएचएम, 8 केवाईडी व सियासर चौगान, छत्तरगढ़ में खारबारा, सत्तासर व सादोलाई, लूणकरणसर में शेखसर, नकोदेसर व कागासर, कोलायत में चांडासर, कोलायत व गुड़ा, बज्जू में बांगड़सर, जग्गासर व गोकल, श्री डूंगरगढ़ में गुसांईसर, सेरूणा व जैसलसर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिविर की तैयारियां अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।