
समाचार गढ़ 21 फरवरी 2025 बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसकी सूचना स्थानीय सेवा संस्थाओं ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जगदीश के रूप में हुई है, जो रामपुरा बस्ती का निवासी था। हालांकि, मौत के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।