किसानों ने रैली निकालकर कहा समझौता लागू करे केंद्र सरकार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाल कर केंद्र सरकार को चेताते हुए समझौता लागू करने की मांग की। ट्रेक्टर रैली में अनेक किसान शामिल हुए। अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम इकाई द्वारा गांव सातलेरा बिग्गा में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों का कहना है कि दिसंबर 2021 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया समझौता तथा साथ ही एमएसपी पर संपूर्ण फसलों की खरीद की जाए एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिया जाए। किसान आंदोलन के दौरान लगे किसानों पर मुकदमे सरकार वापस ले। किसानों ने किसान हित की बात को लेकर आज गांव-गांव में ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को चेताया कि किसानों के साथ कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली सातलेरा से रवाना होकर बिग्गा होते हुए वीर बिग्गाजी मंदिर होकर पुनः सातलेरा पहुंची। इस दौरान सहीराम भुंवाल, आशाराम, बिरमाराम, सुगनाराम, बलराम, धनराज, मोतीलाल, खिराजराम, मुखराम ,मालाराम, नंदलाल, राजू, मोटाराम, भंवरलाल, रूपाराम, जगदीश सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए।
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…