समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ठुकरियासर में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भागीरथ गोदारा ने झण्डारोहण किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के विकास हेतु श्री डूंगरराम सिंंवर द्वारा 105100 रुपये की सामग्री, प्रधानाचार्य भागीरथ गोदारा द्वारा 50000 रुपये, सरपंच अमराराम द्वारा 15000 रुपये के सीसीटीवी कैमरे, विद्यालय स्टाफ द्वारा 21000 रुपये, पूर्णा राम द्वारा 10 कुर्सियाँ भेंट की। इस अवसर पर भामाशाह डूंगरराम सिंंवर व अमराराम को साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहर सिंह जी ने किया।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…