समाचार गढ़, धीरदेसर चोटियान, 8 अक्टूबर। गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 36वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। युवाओं ने धरना स्थल पर नारे लगाकर अवैध शराब का ठेका बन्द करने की मांग कर रहे है। प्रशासन ने शीघ्र ही इनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इन युवाओं के जोश को देखकर लगता है कि स्थितियां बिगड़ सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के निर्देशन में ग्रामीण लम्बे समय से शांतिपूर्वक सत्यग्रही रूप में शराबबंदी के विरुद्ध आन्दोलनरत है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, नोरंगलाल, बीरबलराम, भींवाराम, लेखराम, राकेश, राजूराम सांसी, श्रवण राम, गोपालराम, सीताराम, मदनलाल, रामलाल, रामकुमार, किशन चोटिया आदि धरने पर बैठे।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…