समाचार-गढ़, 26 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। ससुराल में मारपीट करके और दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं। श्रीमती सावित्री पत्नी बिरमाराम पुत्री सीताराम जाती सांसी निवासी वार्ड नंबर 10 लूणकरणसर हाल लोडेरा ने आरोप लगाया की पति बिरमाराम पुत्र खेताराम, ससुर खेताराम पुत्र भोजाराम, सास लीमा पत्नी खेताराम, देवर सीताराम पुत्र खेताराम निवासी लूणकरणसर वार्ड नंबर 10 मुझे दहेज नहीं देने के आरोप में आए दिन मारपीट करते है। मेरी शादी आज से 22 वर्ष पूर्व है हुई थी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जब मेरी उम्र 15 साल की थी मेरे मुकलावे में पीर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर धनदायजा दिया था जिसमें सोने की बिन्टी नग 4, सोने के लूंग दो जोड़ी, सोने का फूलड़ा नग पांच, सोने की रखड़ी नग एक, चांदी की पाजेब दो जोड़ी, चांदी की चूड़ी वजनी 7 भरी, बांदी का आंवला एक जोड़ी वजनी आधा किलो, चांदी की तागड़ी एक वजनी 15 भरी, नगदी 11,000/- रुपये, बेड मय गद्दा, तकिया एक मांचा, एक आलमारी एक टी.वी. एक पंखा एक सिलाई मशीन एक प्रेस एक मिक्सी एक, टेवल एक कुर्सी नग चार घरेलू बर्तन नग 51, कम्बल नग 21, बेस नग 21 आदि सामान दिया था। अब ससुराल वाले एक लाख रुपया और मोटरसाइकल मांग रहे हैं मुझे अपने घर से मारपीट करके निकाल दिया मेने अपने पीहर आकार पिता को आपबीती बताई और उन्होंने पंच पंचायती बिठाई तो भी दहेज के दानव माने नहीं। तब मेने परेशान होकर थाने में हाजिर हुई । श्रीडूंगरगढ़ थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और जांच एसआई सुशीला मीना को सुपुर्द कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…