समाचार-गढ़, 26 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के बीसवें दिन गुरूवार सुबह योग शिविर में योग प्रभारी योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ ग्रुप परिवार के राजेंद्र प्रसाद स्वामी जिन्होंने पूर्व में विभिन्न योग कार्यक्रमों में शामिल होकर सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर योग सहयोग सेवा सम्मान से इंडसंईड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित व उनकी टीम प्रवीण पारीक, दीपक बोहरा आयोजक समिति के व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया ने राजेंद्र प्रसाद स्वामी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और बैंक की ओर से शिविर में भाग लेने वाले सभी योग साधकों के लिए गिफ्ट भेंट किए गए। योग शिविर में मंच संचालन योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा ने किया। मंच पर योग प्रदर्शन मे नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, राकेश कुमार पडिहार, मनीष कुमार धामा, योगिता कालवा रहे। स्वामी को मिला इस सम्मान के लिए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी अनूपचंद पुगलिया, विजय लक्ष्मी पारीक, हरलाल भांभू, जुगल किशोर सोनी, नंद लाल सोनी, खीयाराम सोनी, नौरंगलाल स्वामी, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सांडेला, मोहनलाल खंडेलवाल, नारायण शर्मा, सुरेंद्र नाई, रमेश प्रजापत, रामचंद्र गहलोत, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने खूब सारी बधाईयां प्रेषित की। स्वामी ने योगगुरू ओम कालवा व सहयोगी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त किया।
आज बीकानेर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रात 10 बजे पहुंचेगें श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय विधि और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज दोपहर 2:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे। बीकानेर में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और…