समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मदरसा इस्लामिया रिजविया में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि इमरान राईन (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा) रहे। माकपा युवा नेता मोहम्मद ताहिर काजी, गोल्डन तंवर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस बीकानेर भी मंचासीन रहे।। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी हिक्मत अली ने की। मुख्य अतिथियों के ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इमरान राईन ने सभी होनहार विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन,पेंसिल सहित विद्यालय की जरूरत का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। वहीं मोहम्मद ताहिर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग और सभी सरकारी और निजी विद्यालय मे क्लास 6 से उर्दू विषय शुरू करवाने की घोषणा की। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय के लिए हर वक्त तैयार रहने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम मे उस्मान भाटी, अब्दुल गफूर , हाजी अब्दुल्ला,अहमद रजा काजी सलीम काजी, उम्मेद मुगल,असगर भाटी, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SFI ने झुग्गी झोंपड़ियों में बांटे लड्डू
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज SFI ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को लड्डू वितरण किए। SFI का मानना है की आजादी व गणतंत्र के 75 साल बाद भी देश में करोड़ो को लोग घर, शिक्षा, चिकित्सा व रोटी से वंचित है ये देश की हुकूमतों के लिए लानत की बात है। इस दौरान SFI तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा, सचिव गोपी पूनिया, बजरंग जाखड़ सयुक्त सचिव साथ रहे।



