समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ कस्बे में सीएचसी पर मजबूर और गरीब की हालत दयनीय और बदतर है। यहां सरकारी योजनाओं को सिर्फ दीवारों पर रेखांकित किया गया है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कस्बे के सीएचसी में फैली अव्यवस्थाओं को रेखांकित करते हुए कॉमरेड हरिप्रसाद सिखवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि सीएचसी में रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन अस्पताल 9 से 11बजे तक सुबह खुलता है परन्तु सभी जांचें बाहर से करवानी पड़ती है। वहीं सामान्य दिनों में डॉक्टर सुबह 8 से दोपहर 2बजे तक देखते है परन्तु लैब टेक्नीशियन द्वारा 12बजे जांच बंद कर दी जाती है। जिसके कारण मजबूरन मरीजों को बाहर से जांच करवानी पड़ती है। सिखवाल ने पत्र लिखते हुए अस्पताल समय में जांच सुचारू रखने की बात कही। इस दौरान हनुमान माली, राष्ट्रीय मानवाधिकार के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष विनायकिया, डूंगरराम महिया, हनुमान मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…