समाचार गढ़, 1 अक्टूबर, बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक साथ तीन जनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि मूर्ति सर्किल 5 सी 42 में एक ही परिवार के चार जनों ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। इनमें से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राहुल मारू,रूचि मारू,अराध्या मारू के रूप में हुई। जबकि 15 वर्षीय चीकू गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। ये किराए के मकान में रहते थे। जिनके गोलियां खाने की जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि राहुल मेडिकल की दुकान करता था। धंधा फेल हो गया। हालांकि प्रथम दृष्टया मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। जानकारी के बाद मौके पर आईजी ओमप्रकाश,एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेश पचार टीम के साथ पहुंचे है। और एफएसएल टीम भी पहुंच गई है। घटना के बाद घर के बाहर खासी भीड़ जुट गई है। गौरतलब रहे कि 14 दिसम्बर 2023 को अत्योदय नगर में भी इसी तरह एक ही परिवार के पांच जनों ने आत्महत्या की थी।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…