
समाचार गढ़, 1 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना परिसर में बने नए पुलिस क्लब का उद्घाटन 3 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट के सहयोग से श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ, कोलकाता ने पुलिस क्लब का निर्माण करवाया है। ट्रस्ट के मुख्य न्यासी जतनलाल पारख ने बताया कि थानाधिकारी इंद्रकुमार की प्रेरणा से इस क्लब का निर्माण संभव हो पाया। उद्घाटन समारोह में कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि ट्रस्ट के मुख्य न्यासी जतनलाल पारख और श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ के अध्यक्ष भी उद्घाटन में सम्मिलित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विधायक ताराचंद सारस्वत करेंगे और बीकानेर रेंज के आईपीएस ओमप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर विशिष्ट अतिथि होंगे।