समाचार गढ़, 15 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ में कल गुरूवार को निःशुल्क हड्डी रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया जाएगा। शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल अपनी सेवाएं देंगे। संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर में रोगियों की कम्प्युटराईज्ड मशीन द्वारा हड्डियों की कमजोरी की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। गांधी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। इसमें जो रोगी कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, या कैल्सियम की कमी, ऑटियोपोसिस से जूझ रहें है वे शिविर में निःशुल्क सेवाओं का लाभ ले सकते है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…