समाचार गढ़, 15 मई, बीकानेर। एक दिन पहले हुई 13 एमएम बारिश और ओले पड़ने के बाद मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से साफ आसमान और शांत हवा के कारण दोपहर में धूप वापस चिलचिलाने लगी। इसी वजह से दिन का तापमान अचानक बढ़ गया मगर बारिश का असर रात के पारे पर जरूर हुआ है। बुधवार से फिर मिजाज तल्ख होने वाला है। करीब एक सप्ताह तक लू चलेगी और लोगों को झुलसाएगी। दरअसल बीती रात न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का पारा बढ़ने से संकेत मिल रहे कि बुधवार को धूप और तीखी होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर विश्वास करें तो बुधवार को वापस लू दस्तक देगी। बुधवार के बाद 16 मई से पारा 46 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। 20 मई के बाद आंशिक पारे में गिरावट होने के आसार हैं। हालांकि उस वक्त हवा का रुख भी गर्मी का मिजाज तय करेगा। बुधवार को 44, गुरुवार से रविवार तक 46 डिग्री छुएगा तापमान। सोमवार को वापस 44 डिग्री पर तापमान आ सकता है। यानी लू का दूसरा दौर बुधवार से शुरू होगा। लोगों को लू से बचने का सुझाव मौसम विभाग ने जारी किया है।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…