
समाचार गढ़, 8 दिसंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लगातार तीन रविवार को निशुल्क परामर्श कैंप लगाया जा रहा है। अस्पताल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि दिनांक 10,17 व 24 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल खत्री कंसल्टेंट अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के अपनी सेवाएं देंगे। इन तीन रविवार को लगने वाले शिविर में दर्द रहित एंडोस्कोपी, एसिडिटी, गैस पेट फूलना, अपच, पेट में दर्द, कब्ज की समस्या, पीलिया एवं लीवर के समस्त रोग, हेपेटाइटिस, खून की उल्टी, काली लेट्रेन, लैट्रिन में खून, पाइल्स (मस्सा) का दर्द रहित दूरबीन से इलाज से संबंधित ररोगी निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। पारीक ने इसके साथ बताया कि हॉस्पिटल में नवजात शिशु के लिए नर्सरी कक्ष, रोगी भर्ती के लिए जनरल वार्ड, कॉटेज वार्ड की सुविधा, बच्चों के टीकाकरण के सुविधा, वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी, एक्सरे, 24 घंटे होम विजिट की सुविधा, 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा एवं डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है।
