
समाचार गढ़, 10 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महाश्वेरी प्राथमिक विद्यालय कालु बास श्रीडूंगरगढ़ में जरूरतमंद बच्चों को पठन सामग्री व बैग बांटे गए है। जय माणक फाउंडेशन द्वारा यह बैग और सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस सामग्री का वितरण फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा किया गया। विद्यालय में लगभग 100 छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बैग और पठन सामग्री दी गईं। इस दौरान हीरालाल पुगलिया, पार्षद पवन उपाध्याय, पूर्व पार्षद मोहन नाई, बाबूलाल व्यास, कमल चुरा, ने इस सामग्री का वितरण किया है।

