आज से फिर डांडिया व गरबा की धूम, होगी पुरस्कारों की बरसात, पढ़े खबर
समाचार-गढ़, 20 अक्टूबर 2023। नवरात्रा के पर्व पर कस्बे में डांडिया व गरबा महोत्सव की जबरदस्त धूम है और इन आयोजनों में पहुंचकर कस्बेवासी खूब मौज-मस्ती कर रहे है। इन दिनों 2 दिन तेरापंथ भवन उपरलो व पिछले दो दिन झंवर बस स्टेण्ड स्थित रेनबो गार्डन में डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ था अब आज से दो दिन कालूबास के दधीमति माता मंदिर में डांडिया व गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए टीम का नाम रणजीत पारीक 9549317310, पार्षद रजत आसोपा 9929007748, सोमदत्त पड़िहार, रमेश राजपुरोहित को लिखवा सकते है। मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है व मंच पर रंग बिरंगी रोशनियों के साथ माता के गरबा खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को नकद राशि के साथ ट्रोफी भी दी जायेगी। आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह आयोजन रात्रि 9 बजे शुरू होगा।