श्रीडूंगरगढ़ में एक स्थान पर एक साथ तीन आयोजन, रक्तदान, महामंगल पाठ व प्रतिभाओं का होगा सम्मान
समाचार-गढ़, 20 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के हाई स्कूल के पास स्वर्णकार भवन में 24 अक्टूबर को एक साथ तीन आयोजन होने जा रहे है। इस दिन श्री सावित्री मानस चरित्र महामंगल पाठ, रक्तदान शिविर व समाज की प्रतिभा के लिए प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस दिन सुबह 11.30 बजे से महाप्रसाद आगंतुक ले सकेंगे।
नवरात्रि के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिसमें सत्यनाराण स्वामी, विशाल स्वामी, रणवीर खिंची व राजेश शर्मा विशेष सहयोगी है।
प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। प्रतिभागी अपने दस्तावेज 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते है। इस समारोह में 7-11-2021 के पश्चात् 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक व स्नातक व स्नातकोतर, बीईएड में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों का सम्मान समारोह आयोजित जायेगा।श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज व समाज की प्रतिभाओं में सकारात्मकता बढ़ती है प्रतिभाओं का और अधिक विकास होगा।
इन आयोजन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए जितेन्द्र सोनी 9828367415, पवन सोनी 9828127127, अनिल सोनी 9462141288 व ओमप्रकाश सोनी 9950533153 पर सम्पर्क कर सकते है।