
कैल्शियम, सुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल की जांच दो दिन 10 रूपये में, श्रीडूंगरगढ़ के इस स्थान पर होगी जांच
समाचार-गढ़, 20 अक्टूबर 2023 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में स्वास्थ्य संबंधी कई जांचों को महंगे दामों में आप करवाते रहते होंगे लेकिन अब आपको कई जांचे नाम मात्र रुपये देकर करवा सकते है। जी हाँ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोहनी प्लाजा में डॉ. लाल पैथ लेब के द्वारा मात्र 10/- रुपये में कैल्शियम, सुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल की जांच 21 व 22 अक्टूबर 2023 को शनिवार व रविवार को की जाएगी। इसके अलावा भी लेब द्वारा उचित दर पर स्वास्थ्य संबंधी जांचे उपलब्ध है। व्यवस्थापक विजय कुमार स्वामी ने बताया कि कम्पनी द्वारा ये केम्प सप्ताहांत पर रखा गया है। ये शनिवार और रविवार दो दिन तक जारी रहेगा। वहीं स्वामी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. लाल पैथ लेब का एक वर्ष पूरा होने पर ये जांचे नाम मात्र रेट पर की जा रही है।