
समाचार गढ़, 4 मई, श्रीडूंगरगढ़। धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ शहर के आडसर बास में स्थित करणी माता मंदिर में श्रीकरणी कथा का आयोजन किया जाएगा। कल से शुरू चार दिवसीय कथा 8 मई को पूर्ण होगी। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसमें कथा वाचन रविशंकर पारीक करेंगे। पुजारी गिरधारी ने बताया कि करणी भक्तिों द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है और कथा प्रारंभ से पूर्व कल रविवार को सुबह 9 बजे राम मंदिर से करणी माता मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।
