
प्रतिष्ठित परिवारों में जायदाद की जंग शुरू, भतीजे ने ताऊ पर लगाया चोरी का आरोप
समाचार गढ़, 4 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के प्रतिष्ठित परिवारों में अब जमीन जायदाद को लेकर व्याप्त कलह थाने तक पहुंचने लगी है। ऐसा ही एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें एक पारिवारिक सदस्य ने अपने ही परिजनों पर चोरी व जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पार्थी संदीप कुमार श्यामसुखा निवासी आडसर बास ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भंवरलाल का स्वर्गवास हो चुका है। और वह स्वयं सिलीगुड़ी रहता है। श्रीडूंगरगढ़ स्थित उसके मकान में अपना कीमती सामान ज्वैलरी आदि ताला लगाकर रखी थी। परन्तु पीछे से बुधमल श्यामसुखा व हड़मानमल श्यामसुखा व उनके सदस्यों ने ताले तोड़कर हमारा कीमती सामान ज्वैलरी आदि चुरा ली। जिसे वह वापिस देने से मना कर रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदर्मा दर्ज करते हुए जांच एसआई इन्द्रलाल को सौंपी है।