समाचार-गढ़, 31 मई 2023। सातलेरा गांव स्थित श्री गिरधारी राम जी भोमिया महाराज के मंदिर पर पांच दिवसीय संगीतमय गायत्री जपानुष्ठान वैदिक मंत्रोचार के साथ बुधवार 31 मई से शुरू हुआ। पंडित कैलाश सारस्वत एवं विद्वत विप्रो द्वारा संगीतमय सुरमधुर ध्वनि के बीच पूजा अर्चना के साथ गायत्री जपानुष्ठान का आयोजन शुरू हुआ। 3 जून को रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। तावनिया परिवार द्वारा आयोजित गायत्री जपानुष्ठान की पूर्णाहुति हवन के साथ 4 जून को होगी तथा इसी दिन प्रसाद का आयोजन होगा।



