मोमासर में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय, सीएम की बजट घोषणा
समाचार-गढ़, 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव मोमासर में राजकीय महाविद्यालय की सौगात क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा दिलवाई गई है। मोमासर में कॉलेज खोलने की घोषणा को राज्य सरकार ने बजट में शामिल किया है। जिस पर विधायक महिया ने सीएम अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए ग्रामीणों को बधाई दी है। विधायक महिया ने बताया कि मोमासर के ग्रामीणों व युवाओं ने पूर्व प्रधान दानाराम भांभू के नेतृत्व में मुलाकात कर बजट में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की मांग की थी। इस मांग के मुताबिक सीएम गहलोत से मुलाकात कर महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता से संबंधित मांगपत्र दिया था और सरकार ने बजट में इस मांग को शामिल किया है। इस घोषणा पर पूर्व प्रधान दानाराम भांभू सहित मोमासर के ग्रामीणों व युवाओं ने विधायक महिया का आभार प्रकट किया है।