समाचार-गढ़, 9 सितम्बर 2023। कस्बे कालूबास पाराशर मंदिर के पास आज रात 8 बजे से बाबा श्याम का भव्य जागरण का आयोजन होगा। लखदातार ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इस जागरण में बाबा श्याम की ज्योत का दर्शन करने का सौभाग्य कस्बे के नागरिकों को मिलेगा। इस ज्योत में मुख्य खाटू श्याम मंदिर के निज मंदिर पुजारी महाराज श्री भूपेंन्द्र सिंहजी बैठेंगे। जागरण में कलाकार बाबा बर्फानी, राज राजपुरोहित कोलकाता, रामदेव गहलोत, हनुमान कुदाल व दिलीप कुदाल भजनों की जोरदार प्रस्तुतियां देंगें। इस जागरण का A TO Z SRIDUNGARGARH youtube channel पर सीधा लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…