समाचार-गढ़, 9 सितम्बर 2023। कस्बे कालूबास पाराशर मंदिर के पास आज रात 8 बजे से बाबा श्याम का भव्य जागरण का आयोजन होगा। लखदातार ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इस जागरण में बाबा श्याम की ज्योत का दर्शन करने का सौभाग्य कस्बे के नागरिकों को मिलेगा। इस ज्योत में मुख्य खाटू श्याम मंदिर के निज मंदिर पुजारी महाराज श्री भूपेंन्द्र सिंहजी बैठेंगे। जागरण में कलाकार बाबा बर्फानी, राज राजपुरोहित कोलकाता, रामदेव गहलोत, हनुमान कुदाल व दिलीप कुदाल भजनों की जोरदार प्रस्तुतियां देंगें। इस जागरण का A TO Z SRIDUNGARGARH youtube channel पर सीधा लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।