समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री डूंगरगढ़ कस्बे में सुबह 8 बजे गांधी पार्क में नगर पालिका द्वारा ध्वज फहराया गया। वहीं नगरपालिका, उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना, सहित सभी सरकारी कार्यालयों में, विद्या संस्थानों में और निजी भवनों में ध्वज फहराया गया। वहीं उपखंड स्तर पर सबसे बड़ा कार्यक्रम हाई स्कूल के सामने ताल मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कार्यवाहक उपखंड अधिकारी चौधरी राजवीर कड़वासरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, सीओ दिनेश कुमार, CBO ओमप्रकाश प्रजापत, प्रधानाचार्य आदुराम जाखड़, रामेश्वरलाल बाहेती भी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट को सलामी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपखंड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़। सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।इस दौरान ध्वजारोहण संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने किया।इससे पूर्व बसंत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।






