समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़,1 अक्टूबर 2024 – महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित ग्लोबल पुरस्कार महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान 2024 6 अक्टूबर को गांधीवादी विचारधारा से जुड़े भंवरलाल भोजक को देने का निर्णय किया है । पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य डॉ मदन सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की । प्रेस कांफ्रेंस में संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि गांधी के विचारों को सार्थक करने वाले ईमानदार व्यक्तित्व के धनी भंवरलाल भोजक आज भी निर्धन वर्ग की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । समाजसेवा के क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक गांधीवादी विचारधारा के मिलनसार एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी है । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 6 अक्टूबर, रविवार को 11बजे नागरिक विकास परिषद भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि- सेसोमू स्कूल के संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा विशिष्ट अतिथि – सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य एवं मुख्यवक्ता- सेवानिवृत्त कोषाधिकारी बजरंगलाल सेवग होंगें। इस अवसर पर संस्था सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, सत्यदीप, विजय महर्षि, ललित बाहेती, सुरेश भादानी अशोक पारीक उपस्थित रहे ।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…