समाचार गढ़, 1 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीमद् आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा एक 25 दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि यह शिविर 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा), कालू बास में किया जाएगा। स्व. धर्मचन्द्रजी पुगलिया की स्मृति में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ताराचन्द सारस्वत होंगे। शिविर की अध्यक्षता श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार करेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, समाजसेवी निर्मल डागा, श्रीगोपाल राठी शामिल होंगे। शिविर में योग सत्र प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक तथा प्राकृतिक चिकित्सा सत्र प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होंगे। इस शिविर में असाध्य रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट, श्रीडूंगरगढ़-कोलकाता के सौजन्य से किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।