
समाचार गढ़, 15 जनवरी, 2025, श्रीडूंगरगढ़। गुसाईंसर बड़ा स्कूल की होस्टल से निकला बालक हंसराज बाना अपने परिजनों से मिल चुका हैं। जानकारी के अनुसार, हंसराज होस्टल से निकलने के बाद सीधे अपने गांव प्रेमनगर, परसनेऊ पहुंच गया था। इस दौरान उनके मामा ने बताया कि वह सुरक्षित हैं और परिजनों के साथ हैं। परिवार ने राहत की सांस लेते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।