
समाचार गढ़, 15 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक 13वर्षीय बालक होस्टल से गुम हो गया। परेशान परिजन उसे दर-दर ढूंढ रहे हैं। गुसाईंसर बड़ा में स्थित आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा 8 में पढ़ने वाला 13 वर्षीय बालक हंसराज बाना पुत्र बुद्धराम बाना आज दोपहर 1:30बजे होस्टल से गुम हो गया। स्कूल संचालकों ने परिजनों को बताया।
बालक के मामा हेतराम डेलू, निवासी डेलवां ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जिस किसी को भी यह बालक दिखे वो इन नबंर पर कॉल कर जरूर बताएं।
6350361346
7230042312