
समाचार गढ़ 6 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में NH-11 स्थित पंचायत समिति के सामने एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक सवार किशन पुत्र विजय राज सोनी (उम्र 22 वर्ष), निवासी प्रताप बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस की सहायता से घायल को श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचना दी गई। हादसे के पीछे तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक संतुलन खोना बताया जा रहा है।
