समाचारगढ़ 16 नवम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव प्राप्त करने वाली महिमा दुगड़ ओसवाल समाज की संस्था श्री ओसवाल पंचायत द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक ताराचन्द सारस्वत, एसडीएम उमा मित्तल, माँ दुर्गा गौमाता सेवा संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सुराणा, संयोजक प्रेम प्रकाश कुण्डलिया, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता लीलाधर बोथरा और श्री ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी मंचस्थ रहे। समागत अतिथियों का श्री ओसवाल पंचायत की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आरजेएस महिमा दुगड़ का प्रशस्ति पत्र सहित रजत निर्मित पेन सहित अन्य उपहार देकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद अशोक बैद, प्रवीण डागा, प्रकाश सिंघी, नवरत्न बुच्चा, गौरव बोथरा, मनीष बोथरा, हनुमान दुगड़, निर्मल पुगलिया, मनीष पटावरी, सत्यनारायण स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू, कमल बोथरा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू हिरावत ने किया। इस दौरान माँ दुर्गा गौमाता सेवा संघ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में गायों की मृत्यु रोकने के उद्देश्य के साथ रेडियम बेल्ट लगाने का शुभारंभ किया गया।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…