
श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आए तीन गौवंश, एक की मौत, दो…
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 30 जून 2025।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सातलेरा बस स्टैंड के पास अभी-अभी एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हाईवे पर सड़क पार कर रहे तीन गौवंश को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल गौवंश को बचाने के प्रयास में जुट गए। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन को लेकर तेजी से श्रीडूंगरगढ़ की ओर भाग निकला। फिलहाल घायल गौवंश के इलाज की कोशिशें जारी हैं।
