
समाचार गढ़ | श्रीडूंगरगढ़ | 30 जून 2025
सृजन पब्लिक स्कूल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन
स्थानीय सृजन पब्लिक स्कूल, वसुंधरानगर में सोमवार को विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य लीलाधर सारस्वत एवं विद्यालय परिवार ने बच्चों का अभिनंदन कर शिक्षा यात्रा के शुभारंभ पर मंगलकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ की गई। प्रधानाचार्य लीलाधर सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है और सभी कक्षाओं में बच्चे उत्साहपूर्वक प्रवेश ले रहे हैं।
विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बेहतर शिक्षण वातावरण देने का भरोसा दिलाया।