
ट्रक और पिकअप में भीषण टक्कर, ठुकरियासर निवासी गंभीर घायल
समाचार गढ़, 29 जून 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कितासर के पास अभी थोड़ी देर पहले ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।घायल की पहचान आशाराम पुत्र लूणाराम (उम्र 40 वर्ष), जाति जाट, निवासी ठुकरियासर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया और हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है।

