
समाचार गढ़ 29 जून 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ नगर मंडल की ओर से 29 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित 123वीं कड़ी के “मन की बात” कार्यक्रम को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ सुना गया।
नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार “मन की बात” में आपातकाल के काले दौर की चर्चा करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और भारत के ट्रेकोमा-मुक्त होने की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया।
मंडल महामंत्री मदन सोनी ने कहा कि “मन की बात” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और जनजागरण का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा—




नगर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में कार्यक्रम को सुना और उस पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा श्रीडूंगरगढ़ नगर मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रहित और समाजसेवा के कार्यों में सदैव सक्रिय रहने का संकल्प भी दोहराया।