समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक रविवार को कस्बे के मुख्य बाजार गांधी पार्क मे रखी गई। जबैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने सभी आंगतुक सदस्यो का स्वागत किया। समिति के सदस्य देवकी तिवाड़ी ने शहर की यातायात अव्यवस्थाओ की तरफ ध्यान दिलाते हुए स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी को ज्ञापन देने की बात की। समिति के सदस्य आरती रेगर ने राजकीय समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं एवं रास्ता अवरोध करने के खिलाफ ज्ञापन देने की बात कही।
समिति सदस्य मनीषा राजपुरोहित ने सफाई व्यवस्था पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देने की बात की है।
समिति के सदस्य ममता सेन ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं होने पर संभागीय आयुक्त को स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लिखित मे आगामी कानूनी कार्यवाही के लिए सूचित किया जाएगा।
समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, दीपू भार्गव, राजेश मंडा,किशन कायल सारस्वत, रवि कुमार नायक, बजरंग लाल प्रजापत, भेरू सोनी, अनिल, विमल कुमार शर्मा, रामावतार शर्मा, श्रवण डोगीवाल बेनीसर, ज्योति मीणा, कृष्णा मीणा, कांता रेगर, आरती रेगर, ममता सेन, मनीषा राजपुरोहित, देवकी तिवाड़ी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
