समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के सत्तासर में कृषि कार्य करते वक्त एक युवक बेहोश हो गया। बेहोश युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन युवक अर्जुन राम मेघवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर मृतक के चचेरे भाई जैसाराम ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।