
समाचार गढ़, 16 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 40 में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके ही पिता द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मां ने साहस दिखाते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बुधवार रात ही जांच शुरू की और गुरुवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने बच्ची को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। बालिका के बयान उसके आंसुओं के साथ दर्ज किए गए। पुलिस ने परिवारजनों के बयान लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी नशे का आदी है और उसी हालत में उसने यह कृत्य किया।