
समाचार गढ़, 16 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। पारिवारिक रिश्तों की मर्यादाएं अब लालच और विकृत मानसिकता के आगे दम तोड़ती दिख रही हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धनेरू की रोही से सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने ही ससुराल पक्ष के दो युवकों पर गुप्त रूप से नहाते समय वीडियो बनाने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उसी दौरान ससुर के दो बेटे उस पर गलत नजर रखते हुए 12 मई की दोपहर बाथरूम में नहाते वक्त उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे जबरन छूने की कोशिश की। शोर मचाने पर विवाहिता के पति, ननद और भाई मौके पर पहुंचे और आरोपियों को फटकारा। जब पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो आरोपियों की मां ने उल्टा उसे ही चुप रहने की धमकी दी। हालांकि परिजनों ने बात को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक अब भी धमकी दे रहे हैं। विवाहिता ने पुलिस से वीडियो डिलीट करवाने और दोनों आरोपियों को सख्त सज़ा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी है।