Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पादुका पूजन किया, 6 दिनों तक कार्यकर्ताओं ने किया...

सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पादुका पूजन किया, 6 दिनों तक कार्यकर्ताओं ने किया अथक श्रम, स्वामीजी ने दिया आशीर्वाद, शिव आराधना महोत्सव का हुआ समापन

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ में 6दिनों के लिए आयोजित शिव आराधना महोत्सव के अंतिम दिन मठाधिपति श्रीमत सद्योजात शंकराश्रम स्वामी ने प्रतिदिन कस्बेवासियों को अध्यात्म का रसास्वादन करवाया। बुधवार को स्वामीजी के पावन सान्निध्य में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पादुका पूजन किया गया। तत्पश्चात स्वामीजी के करकमलों से भक्तों को भिक्षा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमत सद्योजात स्वामी ने समुपस्थित भक्तों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि व्यक्ति को सदमार्ग पर प्रस्थित होना चाहिए। सदमार्ग पर चलने पर आने वाली बाधाओं से बिना घबराएं प्रभु का स्मरण करते हुए अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। इस दौरान स्वामीजी द्वारा गेय भजनों से श्रद्धालु झूम उठे।

6 दिनों तक कार्यकर्ताओं ने अथक किया श्रम, स्वामी ने दिया आशीर्वाद
श्रीडूंगरगढ। श्रीमत सद्योजात स्वामी के पावन प्रवास को सफल बनाने में कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहे। स्वामी के दर्शनार्थ देश के विभिन्न हिस्सों से सहित विदेशों से समागत अनुयायियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, पांडाल, यातायात, सत्संग सहित अनेकों व्यवस्थाओं को समुचित रूप से निष्पादित करने और आयोजित अनेकों कार्यक्रम में व्यवस्था करने के लिए कार्यकर्ताओं ने कर्मठता दिखाई। प्रवास के अंतिम दिन इन सभी कार्यकर्ताओं का स्वामी ने आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इसके साथ श्रीमत स्वामी ने पत्रकार राजू हिरावत, अशोक पारीक और राजेश शर्मा को आशीर्वाद प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने श्रीमत स्वामी के दर्शन किये।

ये कार्यकर्ता जुटे आयोजन में, दिया आशीर्वाद
श्रीडूंगरगढ। कार्यक्रम में सांवरमल सारस्वत, जयचंद कायल, मनोज शास्त्री, राजेश शर्मा, किशन कायल, रमेश शर्मा, मुरली ओझा, डॉ कन्हैया लाल सारस्वत, रमेश तावणियाँ, कैलाश शर्मा, कैलाश सारस्वत, राजेश सारस्वत, रामनिवास तावणियाँ, सुनील तावणियाँ, घनश्याम सारस्वत, प्रेम सारस्वत, जगदीश गुरावा, सुनील शर्मा, सीमा तावणियाँ, पूजा सारस्वत, जयश्री तावनियाँ, दिव्या सारस्वत, भुनेश्वरी तवानियां, मोनिका, लीला, आरती, गुंजन, सुमन, लीला तावणियाँ को प्रतीक चिन्ह देकर श्रीमत स्वामी ने आशीर्वाद दिया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन