समाचार गढ़ 26 अगस्त 2025 श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड की बैठक आज झालाना डूंगरी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने की। इस अवसर पर बोर्ड के सीईओ राघवेन्द्र सिंह, सलाहकार बद्रीलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों से जुड़े सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में कौशल विकास बोर्ड के कार्यों को अधिक कुशल और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर मंथन किया गया। विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक युवाओं एवं जरूरतमंदों तक पहुँचे। चर्चा के दौरान युवाओं को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी। बैठक में आगामी कार्ययोजनाएँ, प्रशिक्षण मॉड्यूल्स और उद्योगों से बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए रोडमैप तय किया गया।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार अवसरों से जोड़ने के लिए योजनाओं को और अधिक सशक्त एवं व्यवहारिक बनाया जाएगा।

बैठक का समापन कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त ऋषभ मण्डल द्वारा सभी सदस्यों का आभार जताते हुए किया गया।











